ग्राम देवपुर एवं मुजगहन में बनेगा महतारी सदन, रंजना साहू ने जताया आभार

27

ग्राम देवपुर एवं मुजगहन में बनेगा महतारी सदन, रंजना साहू ने जताया आभार, ग्राम देवपुर एवं मुजगहन में बनेगा महतारी सदन, रंजना साहू ने जताया आभार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा के प्रति व्यक्त किया धन्यवाद

धमतरी | धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवपुर एवं ग्राम मुजगहन में महतारी सदन योजना के अंतर्गत महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है। श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि यह स्वीकृति मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि महतारी सदन के निर्माण से ग्राम की विभिन्न स्व-सहायता समूहों एवं संगठित माताओं को बैठक एवं विचार-विमर्श के लिए एक उपयुक्त और सम्मानजनक स्थान प्राप्त होगा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और सामुदायिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी, उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देगी। गौरतलब है कि महतारी सदन योजना के तहत राज्य सरकार ग्राम स्तर पर महिलाओं के लिए विशेष सभा कक्ष का निर्माण करवा रही है, जिससे वे संगठित रूप से कार्य कर सकें और योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से उठा सकें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने कहा कि महिलाओं के लिए समर्पित यह सदन एक प्रेरणादायक स्थल बनेगा जहाँ वे अपने विचार रख सकेंगी और विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त कर सकेंगी। यह ग्राम विकास में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूती देगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन ने कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसे सदनों का निर्माण नारी सम्मान की दिशा में बड़ा कदम है। इससे स्व-सहायता समूहों को और संगठित होकर कार्य करने में सुविधा होगी और ग्रामीण महिलाएं एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकेंगी। महतारी सदन की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, आमदी मण्डल अध्यक्ष विनय जैन, भोथली मण्डल अध्यक्ष मिश्री पटेल, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू स्थानीय पदाधिकारी व प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।