जिला स्तरीय युथ सुपर 100 कार्यशाला गायत्री शक्तिपीठ में संपूर्ण हुआ

86

 धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ में युथ सुपर 100 कार्यशाला का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन मां गायत्री महामंत्र और ब्रह्मवादिनी बहनें ममता निषाद लोकेश्वरी साहू के युगसंगीत से हुआ । प्रथम सत्र में उपजोन सह संयोजक श्री चंपेश्वर साहू जी द्वारा युथ सुपर 100 जो कि आज के नव सृजन सेनानी तैयार करके गुरुदेव के अंग अवयव बनकर कार्य करें तो निश्चित ही सफलता हाथ लगेगी एवं गुरुदेव का जीवन दर्शन को प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी की युवावस्था में ही पुरुषार्थ कर डाले । और आज 15 करोड़ की गायत्री परिवार बन चुकी है ।
युथ सुपर 100 भविष्य में बढ़ेगा युग बदलेगा द्वितीय सत्र- नारी जागरण एवं व्यक्तित्व निर्माण एवं युवाओं को साधना , स्वाध्याय , सेवा व संयम से आदर्श व्यक्तित्व बनने का संदेश सुश्री रुक्मणी बंछोर दीदी जी का प्रेरणा प्रेरक उद्बोधन । संस्कारित नारी सशक्त समाज विशेष मार्गदर्शन- प्रांत संयोजक आदरणीय ओमप्रकाश राठौर भैया जी युग निर्माण योजना के तीन चरण रचनात्मक कार्यात्मक व संगठनात्मक की महत्ता पर मार्गदर्शन । साथ ही उन्होंने कहा कि युग निर्माण करना है तो सभी परिजनों का समन्वय भाव रखते हुए करें तो अपने लक्ष्य को पा सकते हैं । चूंकि आज का मांग युवाओं का है । जाग्रत युवा , सशक्त भारत भोजन उपरांत सत्र – बाल संस्कारशाला एवं 11 आंदोलन बाल संस्कारशाला प्रांतीय सह संयोजक श्री कुलदीप कृष्ण भारती जी ने बाल संस्कार शाला को संस्कार बीजारोपण का माध्यम बताया । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज के समय में हर वर्ग चाहे कोई भी जाति का हो बड़ा या छोटा सबको संस्कार की आवश्यकता है और बाल संस्कारशाला चलाने कोई भी परिजन या सामान्य भाई बहन जो सामान्य पढ़ा लिखा हो कोई भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं और इसे अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं । आज का संस्कारित बालक कल का युग निर्माता कार्यक्रम को एक सूत्र में बांध कर रखा अपनी मधुर वाणी में खिलेश्वरी साहू , नमिता ठाकुर इस कार्यक्रम में जिले के समन्वयक एवं सभी विकासखंड समन्वयक इकाई प्रमुख , आंदोलन प्रमुख व बड़ी संख्या में सक्रिय परिजन 250 भाई बहन उपस्थिति दर्ज कराया । गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती खिलेश्वरी किरण प्रांतीय युवा जिला समन्वय में श्रीमती लक्ष्मी साहू भागीरथी सोनकर ,कौशल प्रसाद साहू पौषण पटेल जिला समन्वयक दिलीप नाग, कुरूद के प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती साधना देवांगन ,रामकुमार सामरथ, ट्रस्टी शेखन लाल साहू, राजकुमार साहू, गोविंद मीनपाल, धनश्याम ठाकुर, ज्ञानेश्वर साहू श्रीमती गायत्री बोदले आदि थे ।