
धमतरी पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही -चोरी का सबमर्सिबल पंप,प्रयुक्त मो.सा.एवं औजार किया गया जप्त
सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
एसपी. धमतरी के निर्देशन में चौकी बिरेझर पुलिस ने सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.08.2025 की शाम लगभग 05:00 बजे से 03.08.2025 की सुबह 06:00 बजे के बीच प्रार्थी चौवा राम चक्रधारी के ग्राम कचना स्थित नवनिर्मित घर के बाड़ी से अज्ञात आरोपी द्वारा एक एच.पी. का सबमर्सिबल पंप (कीमत लगभग 15,000/-रूपये ) चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदेही ऋषि साहू (30 वर्ष) एवं भारत साहू (36 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम कचना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम में बताया कि दिनांक 02.08.2025 की रात 10:00 बजे कचना बस स्टैंड में चोरी की योजना बनाई और प्रार्थी के बाड़ी से पंप चोरी किया।
आरोपीगण का नाम पता
(01) ऋषि साहू पिता ज्ञान कुमार साहू उम्र 30 वर्ष साकिन कचना चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)
(02) भारत साहू पिता शोभित साहू उम्र 36 वर्ष साकिन कचना चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)
बरामदगी
●आरोपियों की निशानदेही पर- चोरी किया गया एच.पी. सबमर्सिबल पंप
●घटना में प्रयुक्त पेन्चीस
●मोटर सायकल पैसन प्रो (क्रमांक CG 04 HZ 1601)
जप्त किया गया।
●दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी बिरेझर में धारा 303(2) बी.एन.एस.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
●उक्त कार्यवाही में धमतरी पुलिस टीम चौकी बिरेझर, एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।