आज देमार, डाही, अमलीडीह जोन कांग्रेस की पुनर्गठन बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

7

 धमतरी | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में देमार, अमलीडीह एवं डाही जोन कांग्रेस की संगठनात्मक पुनर्गठन बैठक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाना था। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू एवं संगठन प्रभारी नीलम चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं। आपकी निष्ठा और मेहनत से ही कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।” वहीं प्रभारी नीलम चंद्राकर ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा, “सक्रिय कार्यकर्ता ही बदलाव की नींव होते हैं।” बैठक में संगठन के विस्तार, सेक्टर व बूथ स्तर पर सक्रियता, और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखे और एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर, जनपद सदस्य योगेश मारकंडे, भारती चंद्रहास साहू, जोन अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, दिनेश साहू, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप साहू, डा. दयालाल साहू, योगेश बाबर, गोपालन पटेल, रघुवीर रामटेके, परस राम ध्रुव , सरपंच ईश्वर साहू (भानपुरी), धर्मेंद्र पटेल , मुकेश साहू , सुभाष चंद साहू , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस बैठक देमार जोन से संतोष हिरवानी इस जोन अंतर्गत देमार सेक्टर अध्यक्ष चित्रांश साहू, डोमा सेक्टर अध्यक्ष शेष नारायण साहू अमलीडीह जोन अध्यक्ष नीलमणि साहू इस जोन अंतर्गत तरसीवा सेक्टर अध्यक्ष नरसिंग साहू , कुर्रा सेक्टर अध्यक्ष रंजीत साहू , भानपुरी सेक्टर अध्यक्ष शत्रुघन साहू , डाही जोन से जितेंद्र साहू इस जोन अंतर्गत सेक्टर अध्यक्ष राजू साहू , बोडरापूरी सेक्टर अध्यक्ष गोकूल साहू को नियुक्त किया गया | कार्यक्रम का समापन एकजूटता और सेवाभाव के साथ हुआ |