
धमतरी। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल द्वारा निगम कार्यालय में शहर के प्रमुख सामाजिक एवं स्वास्थ्य संगठनों मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लायनेस क्लब एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य “कचरे से स्वतंत्रता” अभियान के तहत धमतरी शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तय करना था। इस अभियान के अंतर्गत शहर को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक बनाने हेतु संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। आयुक्त ने उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने संगठन के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करें, सहयोग प्रदान करें और चौक-चौराहों पर कचरा न फैलाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही, कचरे के गीले और सूखे विभाजन एवं डस्टबिन उपयोग की आदत विकसित करने पर जोर दिया गया। बैठक में सभी संगठनों ने इस अभियान में सक्रिय योगदान देने की सहमति दी और शहर के सौंदर्यीकरण हेतु जनभागीदारी से कार्य करने का आश्वासन दिया।