
धमतरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा जोन व सेक्टर पुनर्गठन हेतु चारों जोनों में बैठकें सम्पन्न
विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा एवं प्रभारी नीलम चंद्राकर व वरिष्ट नेताओं के गरिमामय उपस्थिति में संगठनात्मक चयन
धमतरी | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) द्वारा चार जोन—दोनर, छाती, अछोटा एवं आमदी में जोन व सेक्टर कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन हेतु बैठकों का सफल आयोजन किया गया। विधायक ओंकार ने कहा पुनर्गठन का उद्देश्य – संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना , योग्य नेतृत्व को सामने लाना एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीपूर्ण प्रतिनिधित्व देना है। विधायक ओंकार साहू , पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा , प्रभारी श्री नीलम चंद्राकर , ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने सभी बैठकों में सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए संगठन के मार्गदर्शन, कार्यशैली व भविष्य की रणनीति पर महत्वपूर्ण विचार रखे। पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा व प्रभारी नीलम चंद्राकर ने भी संगठनात्मक संतुलन और कार्यकर्ता-आधारित चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान दोनर जोन अध्यक्ष हरीश चंद्राकर व इस जोन अन्तर्गत देवपुर सेक्टर अध्यक्ष पन्ना लाल साहू , खरेगा सेक्टर अध्यक्ष प्रकाश साहू , सिवनीखुर्द सेक्टर अध्यक्ष अशोक साहू , आमदी जोन अध्यक्ष होमेश्वर साहू व इस जोन अन्तर्गत लोहरसी सेक्टर अध्यक्ष पिताम्बर साहू , आमदी सेक्टर अध्यक्ष तोषण माला, पोटियाडीह सेक्टर अध्यक्ष अजीत साहू , अछोटा जोन अध्यक्ष सूर्या नेताम इस जोन अन्तर्गत रुद्री सेक्टर अध्यक्ष प्रणय बच्चन , सोरम सेक्टर अध्यक्ष नीलकंठ साहू , अछोटा सेक्टर अध्यक्ष भीमसेन नेताम ,लीलर सेक्टर अध्यक्ष जयन्त सिन्हा , छाती जोन अध्यक्ष के लिये शिव चन्द्राकर इस जोन अन्तर्गत बोडरा ( स ) सेक्टर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू , छाती सेक्टर अध्यक्ष भूपेंद्र साहू , कण्डेल सेक्टर अध्यक्ष कुमार साहू को सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई |