हरा–नीला यूनिफॉर्म _विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

39

सार्थक स्कूल के 68 बच्चों को नई टी शर्ट और लोअर मिली

धमतरी | सार्थक स्कूल, धमतरी के विशेष बच्चों के लिए यह दिन बहुत खास रहा जब उन्हें नए सत्र की शुरुआत में हरी टी-शर्ट और नीली लोअर की यूनिफॉर्म मिली। यह उपहार एक सहृदयी औरसेवा-भावना से भरे परिवार द्वारा निःस्वार्थ भाव से प्रदान किया गया, जिन्होंने अपनी पहचान गोपनीय रखने का आग्रह किया।सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने जानकारी दी कि, सप्ताह में एक दिन के विशेष यूनिफॉर्म के लिए हरी टी शर्ट और ब्लू लोअर की आवश्यकता थी। जब यह बात उस सेवाभावी परिवार तक पहुँची, तो उन्होंने सभी बच्चों के लिए उनके साइज के अनुसार उचित यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए — ताकि हर बच्चा सहज महसूस करे और खुशी खुशी उसे पहन सके। स्कूल में भेजे गए यूनिफॉर्म के उपहार को बच्चों को पहनाकर देखने और उन्हें उनके नाप के अनुसार प्रदान करने में स्कूल की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े, कंप्यूटर प्रशिक्षक मुकेश चौधरी, संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान एवं नृत्य प्रशिक्षिका काजल रजक और आया बाई सुनैना बाई गोड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।बच्चे नई पोशाक पहनकर बहुत प्रसन्न थे। सार्थक संस्था की ओर से यूनिफॉर्म के सहयोगी एवं उनके परिवार के प्रति, सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।