
नक्सल प्रभावित इलाकों में संयुक्त रणनीति, समन्वय और कार्यवाही पर लिया गया बड़ा निर्णय
धमतरी | जिले में नक्सल उन्मूलन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु Unified District Operational Command (UDOC) की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 28 जुलाई 2025 को एसपी.ऑफिस धमतरी के सभा कक्ष में आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा ली गई इस मिटिंग में सीआरपीएफ.के कमांडेंट,एएसपी.नक्स. ऑप्स.,एसआईबी. प्रभारी,नक्सल प्रभावित थाना के थाना प्रभारी, डीआरजी. एवं सीआरपीएफ.एवं सीएएफ.के कमांडर सहित पुलिस अधिकारी की सहभागिता रही।
बैठक में प्रमुख विषयों पर हुई चर्चा: (01) नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण- जंगल क्षेत्रों में संदिग्ध मूवमेंट, ग्रामीणों पर माओवादियों के दबाव और हाल की घटनाओं की समीक्षा। (02) संयुक्त कार्य योजना तैयार करना- CRPF, छसबल, जिला पुलिस, DRG एवं SIB के बीच त्वरित सूचनाओं का आदान-प्रदान, समन्वित ऑपरेशन एवं गश्त के लिए साझा प्रोटोकॉल। (03) खुफिया तंत्र को सक्रिय और सुदृढ़ करना- केन्द्रीय एवं स्थानीय आसूचना एजेंसियों के बीच त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करना, स्थानीय मुखबिर नेटवर्क को पुनः सक्रिय करना। (04) आम जनता से संवाद बढ़ाना – ग्रामीण अंचलों में सामुदायिक पुलिसिंग, स्वास्थ्य शिविर, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विश्वास निर्माण करना।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा -: “नक्सल समस्या का समाधान केवल सुरक्षा बलों की तैनाती से नहीं, बल्कि साझा रणनीति, सटीक सूचना, और जनभागीदारी से संभव है। जिले में सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल को और मजबूत किया जा रहा है।”
कमांडेंट श्री आर.के. बहाली ने बैठक में कहा-: “हमारे लिए यह आवश्यक है कि सभी सुरक्षा बलों के बीच रूटीन संवाद और समन्वय बना रहे। ऑपरेशन की सफलता की कुंजी यही है कि हर एजेंसी अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण पारदर्शिता व तत्परता के साथ कार्य करे।”
बैठक का निष्कर्ष: बैठक के समापन पर निर्णय लिया गया कि UDOC की बैठकें हर माह नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, तथा सभी ऑपरेशनल गतिविधियों की समीक्षा एवं योजना उसी आधार पर तय की जाएगी। जनसहयोग, खुफिया कार्यप्रणाली,और संयुक्त कार्यवाही के त्रिस्तरीय दृष्टिकोण के साथ नक्सल विरोधी मुहिम को और तेज़ गति देने का संकल्प लिया गया।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे: श्री आर.के. बहाली, कमांडेंट, 211वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, थनौद (अभनपुर) रायपुर, जिला धमतरी,प्रभारी, केरिपुबल. कैम्प बिरनासिल्ली एवं मेचका, जिला धमतरी, प्रभारी, छसबल कैम्प- सिहावा, बहीगांव, खल्लारी, प्रभारी, डीआरजी नगरी, जिला धमतरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स.) श्री शैलेन्द्र पांडेय,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी -नगरी, सिहावा, बोराई, मेचका, दुगली, मगरलोड एवं खल्लारी,प्रभारी,विशेष आसूचना शाखा,जिला धमतरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।