
धमतरी । शहर के मठ मंदिर चौक स्थित बाफना मार्केट के सामने “स्टाइलो मेंस” नवीनतम फैशन शोरूम का आज विधिवत उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग एवं आमजन मौजूद रहे। “स्टाइलो मेंस” में पुरुषों के लिए आधुनिक और ट्रेंडी परिधानों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी, जिससे फैशन प्रेमियों को एक नया विकल्प मिलेगा। महापौर श्री रोहरा ने नवीन व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान शहर की आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाते हैं और युवाओं को नए अवसर प्रदान करते हैं।