
धमतरी l धमतरी शहर के नंदी चौक इलाके में तेज रफ्तार बाइक सवारी के दौरान हुई बहस के बाद आरोपी ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के बाद धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का पूरा विवरण:
24 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे यशराज राव नामक युवक अपने मित्र के साथ बाइक से सुलभ चौक से घर लौट रहा था। जब वे नंदी चौक पहुंचे, तभी बासपारा निवासी मयंक यादव उर्फ बब्बन तेज रफ्तार में अपनी बाइक चलाते हुए सामने से आया और साइड से कट मारकर निकल गया। यशराज ने उसे सावधानी से बाइक चलाने की सलाह दी, तो बात इतनी बढ़ गई कि मयंक ने गाली-गलौच शुरू कर दी और अचानक धारदार चाकू से यशराज के सीने की पसली के पास वार कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल यशराज को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धमतरी ने थाना सिटी कोतवाली को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 176/25, धारा 296 और 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आरोपी मयंक यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी बासपारा नंदी चौक) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और कपड़े जब्त कर लिए हैं।
आरोपी को न्यायिक हिरासत:
पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
धमतरी पुलिस का संदेश:
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।