नगर पंचायत आमदी में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

6

धमतरी | नगर पंचायत आमदी में आज स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और उनके अदम्य साहस व बलिदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विधायक ओंकार साहू ने उनके वीरतापूर्ण जीवन और देशभक्ति की भावना को स्मरण करते हुए कहा कि “आज़ाद का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में जिस निडरता और दृढ़ता से भाग लिया, वह आज भी प्रासंगिक है।” विधायक ने आगे कहा, “उन्होंने जो नारा दिया – ‘दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे’ – वह आज भी हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति की भावना भर देता है।” इस मौके पर विधायक ओंकार साहू, पूर्व अध्यक्ष मनोज साहू, नेताप्रतिपक्ष, ऋषभ ठाकुर,वार्ड पार्षद चितेंद्र साहू, पार्षद पारसमणी साहू, पूर्व पार्षद कविता साहू, पूर्व एल्डरमैन तीरथ राम साहू,रामचंद देवांगन, घनाराम साहू, हरेंद्र सोनी, राजेश माहेश्वरी, बंशीलाल कोसरिया,अशोक कोसारिया, रामस्वरूप देवांगन, कृष्णानंद देवांगन विष्णु देवांगन, अनूप देवांगन, ज्ञानेश्वर साहू, भुवन पटेल,उमेश साहू, साकेत कोसरिया, शशिकला देवांगन,किरण नेताम, लोकेश देवांगन, दिव्या नेताम, कावेरी नेताम नगर के वरिष्ठ नागरिको, स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही | कार्यक्रम में वक्ताओं ने आज़ाद के विचारों को आत्मसात कर देश सेवा के संकल्प को दोहराया और उन्हें स्मरण किया |