
नगरी में सफाईकर्मी ने शौचालय में की आत्महत्या, मचा हड़कंप
धमतरी जिले के नगरी में सफाईकर्मी ने सार्वजनिक शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
धमतरी l धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सफाई कर्मचारी ने सार्वजनिक शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
मामला नगरी नगर पंचायत अंतर्गत बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय का है, जहां बीते मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी रमेश गौर (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी चुरियारा पारा वार्ड, ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
प्रातः जब लोग शौच के लिए वहां पहुंचे, तो रमेश का शव फंदे पर झूलता देख दहशत में आ गए। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। नगरी नगर पंचायत के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के अनुसार, रमेश की ड्यूटी शौचालय की रात 10 बजे तक थी, इसके बाद वह मुख्य गेट बंद कर घर चला जाता था। शौचालय के पास दूसरा गेट खुला रखा जाता है ताकि नागरिक जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकें। मृतक को वहां की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी थी, क्योंकि वह करीब एक साल से अस्थाई रूप से वहां तैनात था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।