
धमतरी | धमतरी पुलिस सिटी कोतवाली धमतरी ने की त्वरित कार्यवाही, आरोपी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्टकी धारा 185 एवं BNSS की धाराओं 170, 126,135(3)में भेजा गया जेल, एसपी.धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस सिटी कोतवाली द्वारा बीती रात्रि त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी दानिश खान पिता रियाज खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी आमातालाब, गौरा चौक, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.) द्वारा शराब के नशे में बिना नंबर की थार वाहन को अत्यधिक तेज रफ्तार व असावधानीपूर्वक चलाते हुए सदर बाजार धमतरी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाला गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए थार वाहन को जब्त किया एवं आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 (शराब पीकर वाहन चलाना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। साथ ही,आरोपी के कृत्य को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 धारा 126 एवं धारा 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई।
आरोपी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी का विवरण-: नाम- दानिश खान पिता रियाज खान उम्र – 21 वर्ष पता – आमातालाब, गौरा चौक,थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.) धमतरी पुलिस आमजन की सुरक्षा,कानून व्यवस्था और सड़क अनुशासन के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शराब के नशे में वाहन चलाने, तेज रफ्तार व असावधानीपूर्वक ड्राइविंग जैसे घातक कृत्यों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कठोर कार्यवाही लगातार की जा रही है।