बच्चों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित: यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने स्टेशनपारा स्कूल में बांटे कापी, पेन और पहाड़ा

8

पालकों को भी दी सलाह- बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार और नियमों का ज्ञान देना जरूरी

धमतरी l यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन, धमतरी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्टेशनपारा स्थित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों के बीच कापी, पेन और पहाड़ा वितरण कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
शनिवार सुबह 8.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के 37 और माध्यमिक शाला के 21 विद्यार्थियों को यह सामग्री वितरित की गई। बच्चों को मेहनत से पढ़ाई कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है, इसलिए पालकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई में रुचि लें। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन और नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस या आर्मी में सेवा के लिए मेहनत करने प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डा. भूपेन्द्र साहू, राममिलन साहू, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, प्रदीप पाड़े, भूपेन्द्र निर्मलकर, राज सोनवानी, दादू सिन्हा सहित पार्षद रामेश्वर वर्मा एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुनील साहू और माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका इंदु देशलहरा ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और बच्चों को अनुशासन, संस्कार व मेहनत के साथ आगे बढ़ने की सीख दी।