धमतरी के रीवागहन पहुंचा जंगली हाथी, ड्रोन से निगरानी, ग्रामीणों को सतर्क किया गया

273

धमतरी | धमतरी वनमंडल क्षेत्र में बीते लगभग 15 दिनों से एक जंगली हाथी का लगातार विचरण देखा जा रहा है। ताज़ा जानकारी के अनुसार यह हाथी बीती रात लगभग 25 किलोमीटर का सफर तय कर शहर के नज़दीक रीवागहन गांव स्थित 3 एकड़ के शमशान में पहुंचा, जहां उसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

वन विभाग के अनुसार यह हाथी गरियाबंद वन परीक्षेत्र से होते हुए मगरलोड क्षेत्र, फिर केरेगांव पहुंचा और अब रीवागहन में डेरा डाले हुए है।

धमतरी के डीएफओ श्री जाधव ने जानकारी दी कि हाथी ने अभी तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं किया है। संभवतः यह भटक कर बसाहट की ओर आ गया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर तैनात है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है की कोई भी रिवागहन से भेंड़रा पहुंच मार्ग में न जावे, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे ,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें l

सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के गांवों में मुनादी कर दी गई है। अलर्ट ग्राम – रिवागहन भेंड़रा ,चरोटा ,ईरा ,कोर्रा रांवा ,कुरा ,गुजरा ,डोमा  हाथी की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। विभाग को उम्मीद है कि शाम होते ही हाथी पुनः मूवमेंट कर सकता है।

वीडियो में देखे की DFO धमतरी ने क्या कहा

सरपंच प्रतिनिधि  रीवागहन