गुरु पूर्णिमा पर ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम संगम

11

छात्रों ने शिक्षकों के पाँव पखारकर किया पूजन, पुष्पगुच्छ और श्रीफल से किया सम्मान

धमतरी । गुरु-शिष्य की भारतीय परंपरा को सजीव करते हुए ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल, धमतरी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित निशांत शर्मा द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य और महर्षि वेदव्यास के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मंत्रोच्चार करते हुए की गई।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने परंपरागत तरीके से अपने गुरुओं का पाँव पखारकर, तिलक लगाकर, आरती उतारते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर ससम्मान नमन किया।

संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। गुरु के सम्मान से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गुरु ही शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और उसके व्यक्तित्व को आदर्शों से जोड़ता है।”

इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ उपस्थित रहे।