जिला बदर साहिल गौली उर्फ मुंडुल रायपुर से गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही

46

 जिला बदर निगरानी बदमाश साहिल गौली उर्फ मुंडुल को रायपुर से गिरफ्तार-एक अन्य साथी भी हिरासत में,दो विधि से संघर्षरत बालक भी थे शामिल,वायरल वीडियो के बाद धमतरी पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, ▪️ साहिल गौली को 09.04.25 को एक वर्ष के लिए किया गया था जिला बदर-बिना अनुमति के धमतरी में घुसकर की थी तोड़फोड़,  सायबर सेल एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सफलता-दो आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

धमतरी | पुलिस द्वारा धमतरी जिले में जिला बदर एवं निगरानी, गुंडा बदमाशों पर सतत् निगरानी एवं प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में विमल टॉकीज धमतरी के पास सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज कर वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी साहिल गौली उर्फ मुंडुल अपने अन्य साथियों के साथ उपद्रव करता दिखाई दे रहा था। उक्त आरोपी को पूर्व में दिनांक 09.04.2025 को जिला दंडाधिकारी धमतरी द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया था। वायरल वीडियो के आधार पर थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर गोकुल नगर रायपुर में घेराबंदी कर आरोपी साहिल गौली उर्फ मुंडुल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर उसके पास धमतरी अथवा रायपुर जिले में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं पाई गई। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के अंतर्गत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेजा गया।

 अन्य गिरफ्तार आरोपी-:(01) राहुल यादव, पिता कमल यादव,उम्र 20 वर्ष, निवासी-गोकुल नगर, रायपुर(छ.ग.) (02) दो विधि से संघर्षरत बालक भी थे शामिल एक अन्य आरोपी साहिब बेग पिता रसीद बेग उम्र 19 वर्ष साकिन जालमपुर वार्ड धमतरी को सात दिन पूर्व ही थाना अर्जुनी द्वारा मोटर सायकल में स्टंट बाजी करते बस को रोकने के कोशिश करने में प्रतिबंधक धारा 170,126 एवं 135(3) BNSS के मामले में जेल भेजा गया है। एक और आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर टीम एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की सक्रिय एवं सतर्क भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। “धमतरी पुलिस-सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा”