
दानीटोला वार्ड से गर्ल्स कॉलेज-रूद्री रोड तक बनेगी सड़क, कलेक्टर श्री मिश्रा ने महापौर रामू रोहरा के साथ किया नगर भ्रमण, निर्माण कार्यों के लिए स्थल चयन और निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और महापौर श्री रामू रोहरा ने आज सुबह-सबेरे धमतरी शहर सहित आसपास किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्थलों का चयन और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले नगरनिगम प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर श्री रोहरा ने बताया कि यहं स्कूल बहुत पुराना है और जर्जर हो चुका है। इस स्कूल के स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाना है। इसके मदद्देनजर पोस्ट ऑफिस वार्ड में संचालित उर्दू स्कूल में नगरनिगम प्राथमिक स्कूल को स्थानांतरित किये जाने की योजना है। इसके बाद कलेक्टर और महापौर ने जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित स्थान प्रदान करने के लिए एकलव्य खेल मैदान परिसर में बन रहे बॉक्स क्रिकेट का भी अवलोकन किया और कार्य की लागत, पूर्ण होने की तिथि आदि की जानकरी ली। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, सीएमएचओ डॉ.यू.एल.कौशिक और डीईओ श्री टीआर जगदल्ले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा और महापौर श्री रोहरा ने दानीटोला वार्ड स्थित जैविक खाद केन्द्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने उक्त स्थल पर आक्सीजोन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने आक्सीजोन में पाथवे, बैठक व्यवस्था, लायटिंग, पेयजल आदि सुविधाओं को शामिल करने कहा। साथ ही दानीटोला वार्ड से गर्ल्स कॉलेज-रूद्री तक सड़क निर्माण की भी चर्चा की। उन्हांने उक्त स्थान के आसपास किये गये अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश एसडीएम धमतरी को दिये। कलेक्टर ने पीजी कॉलेज पहुंचकर वहां पीएम उषा फंड से बनने वाले डिजीटल लायब्रेरी हेतु स्थल का अवलोकन किया और इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शैक्षणिक सत्र में छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में गर्ल्स हास्टल भी शुरू करायें। इसके साथ ही उन्होंने नालंदा लायब्रेरी हेतु हटकेशर वार्ड में चयनित स्थल पर ही लायब्रेरी बनाने की बात भी कही।