
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत चल रहा एम्प्लॉयबिलिटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
धमतरी l मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में एम्प्लॉयबिलिटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 से 7 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क रोजगारपरक कौशल प्रदान किया जा रहा है।
सहायक परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल, इंटरव्यू की तैयारी तथा अन्य आवश्यक क्षमताओं में दक्ष बनाना है, जिससे वे नौकरी के लिए अधिक सक्षम हो सकें और उनकी आजीविका में सुधार हो।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर यह प्रशिक्षण नंदी फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 40 घंटे का प्रशिक्षण शामिल है।
यह कार्यक्रम न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि महिला प्रशिक्षणार्थियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।