ट्रांसफार्मर से करंट लगने से टेलर की मौत, शहर में कई जगह बना है खतरा

74

धमतरी। रामबाग क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय दर्जी की ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान खोडिया तालाब निवासी दाऊलाल नामदेव के रूप में हुई है, जिनकी रामबाग गणेश चौक के पास टेलरिंग की दुकान थी।

जानकारी के अनुसार, सुबह हल्की बारिश हो रही थी और दाऊलाल रोजाना की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। दुकान खोलते ही ट्रांसफार्मर से अचानक करंट सप्लाई हो गई, जिससे उन्हें तेज झटका लगा और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान से संपर्क किया, जिनकी मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के ठीक पास में ट्रांसफार्मर स्थित है और बारिश के कारण पानी दुकान तक पहुंच चुका था, जिससे करंट का प्रवाह हुआ। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर में ट्रांसफार्मर की यह लापरवाही कोई नई बात नहीं है। रत्नाबांधा चौक सहित कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में लगे हुए हैं, जहां बारिश के मौसम में पानी भर जाने से करंट का खतरा हमेशा बना रहता है। कई दुकानों के सामने लटकती वायरिंग और खुले ट्रांसफार्मर आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।