
धमतरी। जिले में सरकारी कार्यप्रणाली को पारदर्शी, समयबद्ध और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जल्द ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य ऑनलाइन माध्यम से होंगे। इसके तहत आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में ई-ऑफिस प्रणाली पर अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के क्रम में आयोजित किया गया। जिले में ई-ऑफिस ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
प्रशिक्षण सत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के मास्टर ट्रेनर पर्व सिंह ठाकुर और श्रेयश ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस के उपयोग, तकनीकी पहलुओं और प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फाइल प्रबंधन, ई-नोटिंग, ई-डिस्पैच, पत्राचार की प्रक्रिया, दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग, यूजर एक्सेस कंट्रोल और कार्य प्रवाह प्रणाली पर व्यावहारिक जानकारी दी।
लाइव डेमो के माध्यम से यह भी समझाया गया कि ई-ऑफिस का दैनिक सरकारी कार्यों में कैसे उपयोग किया जा सकता है। प्रशिक्षण में जिले के अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन प्रेमी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन को उम्मीद है कि ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल कार्यों की गति बढ़ेगी, बल्कि सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।