
महापौर रामू रोहरा ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर गुरुवार को धमतरी में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को महापौर श्री रामू रोहरा ने गांधी मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी मैदान से शुरू होकर सदर रोड होते हुए शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक तक निकाली गई।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। महापौर श्री रोहरा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
महापौर ने किया लोगों को जागरूक
सभा को संबोधित करते हुए महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा,
“हमें बचपन से सिखाया जाता है कि ‘नशा जीवन का नाश है’, लेकिन दुर्भाग्यवश आज का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। नशा व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को कमजोर कर देता है और उसे जीवन के उद्देश्य से भटका देता है। यदि हमें एक मजबूत, शिक्षित और विकसित समाज चाहिए, तो नशे को जड़ से मिटाना होगा।”
नुक्कड़ नाटक से दिया सामाजिक संदेश
कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के श्री आकाश गिरी गोस्वामी और उनकी टीम ने “नशा नहीं – नई राह सही” विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों, पारिवारिक विघटन, बेरोजगारी, अपराध और सामाजिक बिखराव जैसी समस्याओं को मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
समाज कल्याण विभाग का संदेश
समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती मनीषा पांडेय ने कहा,
“नशा मुक्ति के इस अभियान को केवल एक दिन की जागरूकता तक सीमित न रखें। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। एक जागरूक समाज ही स्वस्थ और सुंदर समाज की नींव रख सकता है।”
विभिन्न विभागों की रही भागीदारी
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्काउट-गाइड, रेड क्रॉस, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ऑटो यूनियन, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लिया और इस दिशा में अपने-अपने स्तर पर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की l