
धमतरी में आरएएमपी कार्यशाला संपन्न, 62 उद्यमियों ने लिया भाग
धमतरी l कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा की पहल पर “उद्यम से विकास” श्रृंखला के अंतर्गत आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME), महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों और पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल मंचों से जोड़कर उन्हें बाजार उपलब्ध कराना था। यह कार्यशाला भारत सरकार की आरएएमपी (RAMP) योजना के तहत स्थानीय जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी, अग्रणी प्रबंधक श्री इन्द्रकुमार टिलवानी, उद्यमी पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं ओजस्वी कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, “स्थानीय उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है। इस प्रकार की कार्यशालाएँ उद्यमियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।”
फ्लिपकार्ट और जेम पोर्टल से जुड़ने की जानकारी
कार्यशाला में फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर श्री वरुण गोपालकृष्णन ने फ्लिपकार्ट पर विक्रेता बनने की प्रक्रिया, उत्पाद सूचीकरण, प्रचार-प्रसार और डिलीवरी व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।
वहीं गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के रायपुर स्थित वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री अमित उपाध्याय ने जेम पोर्टल पर पंजीकरण, निविदा प्रक्रिया, उत्पाद कैटलॉग निर्माण और एमएसएमई के लिए उपलब्ध सरकारी लाभों पर प्रकाश डाला।
डिजिटल मार्केटिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण
डिजिटल मार्केटिंग सत्र में श्री मीमो प्रसाद, निदेशक, इंटेलीग्रेटर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर ने मोबाइल ऐप्स, सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम), फ्री डिज़ाइन टूल्स का इस्तेमाल कर कम लागत में ब्रांडिंग और बिक्री बढ़ाने के तरीके बताए।
उन्होंने बताया कि कैसे उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें, आकर्षक विवरण, ग्राहकों से संवाद और सोशल मीडिया उपस्थिति एक सामान्य उत्पाद को वैश्विक ब्रांड बना सकते हैं।
राज्यस्तरीय गतिविधियाँ भी आईं सामने
कार्यक्रम में श्री योगेश शर्मा, राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई, आरएएमपी – सीएसआईडीसी, रायपुर ने राज्य में चल रही योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें उद्यमिता जागरूकता, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल विपणन और वित्तीय सशक्तिकरण जैसे विषय शामिल हैं।
श्री ज्ञानेश्वर सामल, संचालक, बड़ौदा आरसेटी ने भी स्व-सहायता समूहों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान बांस कला, आर्गेनिक उत्पाद, साबुन-डिटर्जेंट और सौंदर्य प्रसाधनों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
उद्यमियों ने की कार्यशाला की सराहना
कार्यशाला में कुल 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह सदस्य, पारंपरिक कारीगर और स्थानीय MSME प्रतिनिधि शामिल थे।
मिलेट उत्पादक श्री मुरली साहू समेत कई उद्यमियों ने फ्लिपकार्ट और जेम पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और इस आयोजन की सराहना की।
यह कार्यशाला स्थानीय स्तर पर उत्पादकों को डिजिटल मंचों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी ब्रांडिंग, विपणन और बिक्री क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।