धमतरी पुलिस थाना बोराई द्वारा स्कूली बच्चों व ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर निकाली गई नशा मुक्ति रैली

4

 “नशा मुक्त समाज की ओर एक संकल्प”- थाना बोराई व जन सहयोग से सफल जागरूकता अभियान

धमतरी | थाना बोराई, जिला धमतरी द्वारा समाज में व्याप्त नशे की बुराई के विरुद्ध प्रभावी संदेश देने हेतु स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से एक सशक्त नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी बोराई एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने हाथों में नशा विरोधी नारों वाली तख्तियां लेकर पूरे बोराई क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली में विशेष रूप से बोराई गांव की महिलाओं ने भी भागीदारी निभाते हुए जनजागरूकता में अहम भूमिका निभाई। महिलाओं ने “नशा छोड़ो – जीवन संवारो”, “नशा मुक्त गांव – खुशहाल समाज” जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य :
▪️ युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना
▪️ ग्रामीण समाज में सकारात्मक माहौल तैयार करना
▪️ जनभागीदारी से अपराध एवं नशे पर नियंत्रण पाना

इस अवसर पर थाना प्रभारी बोराई निरी.चक्रधर बाघ ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्त भारत के उद्देश्य को समझाते हुए सभी को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले भर में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि युवाओं को गलत राह पर जाने से रोका जा सके।
धमतरी पुलिस का संदेश : “जनभागीदारी ही नशा मुक्त समाज की नींव है। आइए, हम सब मिलकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करें।”