
धमतरीl आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल तथा नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि “आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। यह वह समय था जब कांग्रेस पार्टी ने सत्ता की लालसा में सभी संवैधानिक संस्थाओं को दबा दिया था। न्यायपालिका, प्रेस और आम नागरिक के अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया गया।”
श्री रोहरा ने आगे कहा कि “आज की कांग्रेस पार्टी जब-जब संविधान बचाने की बात करती है, तो उन्हें अपने अतीत में झांककर देखना चाहिए कि कैसे उन्होंने स्वयं संविधान का गला घोंटा था।”
कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान घटित घटनाओं को याद किया गया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों की भूमिका को सराहा गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह दिवस केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लेने का दिन है।