
जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने दिए निर्देश, विभागों को संयुक्त निगरानी का आदेश
धमतरी l जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर अब सख्ती बरती जाएगी। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेकर सभी संबंधित विभागों को संयुक्त जांच एवं सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन और पर्यावरण विभाग को मिलकर कार्य करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भार क्षमता से अधिक खनिज ले जा रहे वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
चिन्हांकित क्षेत्रों में होगी कड़ी निगरानी
खनिज विभाग द्वारा जिले के जिन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी प्राप्त हुई है, उनमें:
धमतरी तहसील: कोलियारी, अछोटा, मुड़पार, अमेठी, दोनर, दर्री, तेंदुकोना, बारना, खरेंगा
मगरलोड तहसील: राजपुर, सरगी, करेली बड़ी, करेली छोटी, गाड़ाडीह, बुड़ेनी, नवागांव
कुरूद तहसील: नारी, परखंदा, गाड़ाडीह, सिरसीदा, जोरातराई
भखारा क्षेत्र: सिलघट, सेमरा, नवागांव
इन सभी क्षेत्रों में जिला स्तरीय टास्क फोर्स को लगातार निगरानी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जब्त वाहन रहेंगे पुलिस थानों में सुरक्षित
कलेक्टर ने कहा कि खनिजों के अवैध परिवहन में जब्त किए गए वाहनों को निकटतम पुलिस थाने में सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए थाना प्रभारियों को विशेष सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं।
सीमांकन कार्य में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व विभाग को स्वीकृत खदानों एवं प्रस्तावित खदान क्षेत्रों का सीमांकन शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।