आयुक्त प्रिया गोयल ने ठेकेदारों की ली बैठक

3

आयुक्त प्रिया गोयल ने ठेकेदारों की ली बैठक, बरसात पूर्व निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

धमतरी | नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने आगामी बरसात को देखते हुए एक अहम बैठक का आयोजन किया, जिसमें सभी संबंधित ठेकेदारों और इंजीनियरों को तलब किया गया। बैठक में रोड, नाली, भवन निर्माण एवं अन्य सार्वजनिक विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधूरे निर्माण कार्यों को बरसात शुरू होने से पहले प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या को रोकने के लिए नालियों की निर्माण एवं मरम्मत समय पर पूरी होनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में सड़कें खुदी हुई हैं या निर्माणाधीन हैं, वहां तत्काल कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाई जाए। आयुक्त ने ठेकेदारों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और समयसीमा में कार्य करे। प्रिया गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि आगामी बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बैठक में कार्यपालन अभियंता,उप अभियंता भी उपस्थित रहे।