अग्निवीर भर्ती परीक्षा : शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा संबंधी कार्यशाला 17 जून को

4
वीर चक्रधर ऑडिटोरियम कुरूद में , आर्मी भर्ती कार्यालय रायपुर के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा मार्गदर्शन
धमतरी | जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आगामी 17 जून को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। वीर चक्रधर ऑडिटोरियम, डिपो रोड कुरूद, में आयोजित इस कार्यशाला में आर्मी भर्ती कार्यालय रायपुर के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा संबंधी मूलभूत जानकारी के साथ ही उत्तर लेखन कौशल एवं समय प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य अभ्यर्थियों को भविष्य में होने वाले अग्निवीर लिखित परीक्षा की समुचित तैयारी, शारीरिक दक्षता एवं चिकित्सा परीक्षण, दस्तावेज की जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यशाला में आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा से संबंधित शंकाओं का समाधान तुरंत मिल पायेगा। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और परीक्षा संबंधी तनाव कम होगा। खेल अधिकारी ने सेना भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवाओं से अपील है कि वे कार्यशाला में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती लिखित परीक्षा की सफलता केवल शारीरिक योग्यता पर नहीं बल्कि उचित ज्ञान और मानसिक तैयारी पर भी निर्भर करती है। कार्यशाला इस दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगा और अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा।