
धमतरी l शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री मोनिका मरावी ने यातायात शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए गए।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
✅ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग
सदर रोड, बस स्टैंड, सिहावा रोड, गंगरेल-रुद्री मार्ग जैसे व्यस्त इलाकों में सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक निरंतर पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए।
✅ अव्यवस्थित पार्किंग पर सख़्ती
गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों पर समझाइश के साथ ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
✅ भारी वाहनों पर निगरानी
प्रतिबंधित समय में शहर में प्रवेश कर रहे भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
✅ रात्रिकालीन गश्त में मवेशी हटाने की जिम्मेदारी
सड़कों पर खड़े या बैठे मवेशियों को हटाने हेतु रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाएगा।
✅ स्कूल-कॉलेज खुलने पर विशेष ध्यान
स्कूल लगने और छुट्टी के समय स्कूलों के आसपास विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कई यातायात नियम उल्लंघनों पर होगी सख़्त कार्रवाई:
रॉन्ग साइड ड्राइविंग
ओवर स्पीडिंग
सिग्नल और स्टॉप लाइन का उल्लंघन
नशे में वाहन चलाना
बिना हेलमेट/सीट बेल्ट
नाबालिग या बिना लाइसेंस चालक
माल वाहक में सवारी परिवहन
मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना
सामाजिक जिम्मेदारी पर भी ज़ोर
पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान बुज़ुर्ग, बच्चे और दिव्यांगजनों को सड़क पार करवाने में सहायता करें और आम जनता के साथ मानवीय एवं विनम्र व्यवहार रखें।
बैठक में मौजूद अधिकारी:
यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू, सउनि बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, भेनू राम वर्मा, प्रआर. उत्तम साहू, देवेंद्र गजेंद्र, जितेंद्र कृदत्त, पेमन साहू सहित यातायात शाखा के अन्य कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।