पटवा समाज की महापौर से सौजन्य भेंट

6

धमतरी | पटवा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कार्यालय में महापौर श्री रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात की। समाज के लोगों ने सफाई व्यवस्था, सामुदायिक भवन की मांग, ,और सामाजिक कार्यक्रमों में नगर निगम से सहयोग जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

महापौर श्री रोहरा ने कहा — “पटवा समाज एक जागरूक और संगठित समाज है। समाज की मांगों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा और नगर निगम हरसंभव सहयोग करेगा।” समाज की ओर से महापौर श्री रामू रोहरा का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया।
सभी प्रतिनिधियों का हृदय से आभार!