
धमतरी पुलिस ने किया बलवा मॉकड्रिल का सजीव प्रदर्शन – टियर गैस, लाठीचार्ज और फायरिंग के जरिए उपद्रवियों से निपटने की रणनीति का अभ्यास
धमतरीl कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने तथा भीड़ नियंत्रण की दक्षता को परखने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस द्वारा आज रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में बलवा मॉकड्रिल का प्रभावशाली आयोजन किया गया।
यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें उग्र होती भीड़ और दंगाई परिस्थितियों से निपटने की रणनीति को सजीव रूप से प्रदर्शित किया गया।
मॉकड्रिल का परिदृश्य एवं कार्यवाही
ड्रिल के दौरान यह परिदृश्य रचा गया कि कुछ लोग विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारी अचानक उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को गंभीर होते देख पुलिस ने पहले चेतावनी दी, फिर टियर गैस के गोले दागे और अंततः लाठीचार्ज किया गया।
जब भीड़ और उग्र हो गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने लगी, तब मजिस्ट्रेट की अनुमति से 5 राउंड फायरिंग भी की गई। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ “प्रदर्शनकारी” और “पुलिसकर्मी” घायल हुए, जिन्हें मेडिकल पार्टी द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
व्यवस्थित प्रशिक्षण और टीम वर्क
रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में इस अभ्यास को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस बल को विभिन्न टीमों में विभाजित किया गया, जिनमें टियर गैस पार्टी, लाठी दल, राइफल पार्टी, केन पार्टी और मेडिकल यूनिट शामिल थीं। सभी टीमों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए और स्थिति के अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा एवं प्रोत्साहन
ड्रिल की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा अभ्यास की समीक्षा की गई और बलवा नियंत्रण से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले 6 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि व प्रशंसा प्रदान की गई:
₹100-₹100 नगद पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
सउनि प्रेमलाल सिन्हा
उत्तम निषाद
आरक्षक रूपेन्द्र साहू
म आरक्षक सुनीता साहू
प्रशंसा पत्र से सम्मानित:
सउनि बिरेन्द्र बैस
आरक्षक गणपत साहू
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगरी) श्री शैलेन्द्र पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव, एसडीओपी (कुरूद) श्रीमती रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित कोतवाली, रूद्री, भखारा, सिहावा समेत जिले के सभी प्रमुख थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निष्कर्ष
इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना, तकनीकी दक्षता का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना था कि आपातकालीन स्थिति में पुलिस बल अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता और संयम के साथ कर सके। धमतरी पुलिस समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यासों के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क और तैयार है।