बोर्ड परीक्षा में 10 विद्यार्थियों को मिला स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार पुरस्कार का 10 अंक बोनस

15

बोर्ड परीक्षा में 10 विद्यार्थियों को मिला स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार पुरस्कार का 10 अंक बोनस
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार बोनस अंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही

धमतरी | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी का उत्कृष्ट रहा। 12वीं कला शत प्रतिशत , 12वीं विज्ञान 83%, 12वीं वाणिज्य 83% व दसवीं का परीक्षा परिणाम 76.66 प्रतिशत रहा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 89.76 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं के 6 विद्यार्थी लाकेश कुमार, प्रेम सागर ,सतीश साहू, प्रियंका, लोमिन व दसवीं के चार विद्यार्थी वेदिका साहू, रूमा, देवेंद्र बंजारे ,तन्मय को बोर्ड परीक्षा में भारत स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार का 10-10 अंक बोनस प्राप्त हुआ है ।जिससे इनके परीक्षा परिणाम व प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रभारी स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू, मंजूषा साहू गाइड कैप्टन ,स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को सदैव प्रेरित कर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के कुशल मार्गदर्शन में विषय शिक्षकों ने काफी मेहनत कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने में अपना योगदान दिया है ।12वीं प्रथम विकास 83.4 %, द्वितीय विवेक 81.6%, तृतीय होमेंद्र 76.6 % रहा ,दसवीं में प्रथम स्थान वेदिका साहू 90.66 प्रतिशत ,द्वितीय सोनम 79 प्रतिशत, तृतीय अंकिता 74.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व ग्राम को गौरवान्वित किया है। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्राचार्य एस. रामटेके, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सन्हरा ,अशोक सिन्हा ,गुहलेद सन्हरा, बलीराम साहू, गंभीर साहू , नवलख साहू, दिलीप सेन जनपद सदस्य ,सरपंच श्रीमती शिवरात्रि ध्रुव, व्याख्यातागण एल. एन. साहू, गणेश प्रसाद साहू, रामशरण मिश्रा ,धनंजय सोनकर ,राकेश कुमार साहू, लक्ष्मीनाथ शांडिल्य, गोविंद सिन्हा ,गोपेश साहू, राहुल सोनकर, विनोद ध्रुव, डोमन ध्रुव, महेंद्र साहू ,रेखा देहारी, मंजूषा साहू ,रेणुका ध्रुव, स्वाति शोरी, दीप्ति शुक्ला, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखन्तीन एवं समस्त ग्राम वासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।