जालमपुर शाला से बिदाई लेकर महेश मिश्रा सेवानिवृत हुए

9

धमतरी | शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर मे पदस्थ शिक्षक श्री महेश मिश्रा जी की उनकी सेवानिवृत्ति होने पर 30 अप्रैल 2025 को शालेय स्टाफ माध्यमिक और प्राथमिक शाला के शिक्षक गणों ,विद्यार्थियों और पालकों , संकुल समन्वयक भुनेश्वर , वार्ड पार्षद और शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजय देवांगन की उपस्थिति में महेश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख और समस्त शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से सेवानिवृत शिक्षक ,महेश मिश्रा को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह शाला की ओर से भेंट किया गया। सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार श्री मिश्रा के प्रति व्यक्त किये, संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने इस बिदाई अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि संयोगऔर वियोग सृष्टि का नियम है, मिश्रा जी को शासकीय नियमों के अंतर्गत 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु, सेवानिवृत्ति आयु, पूर्ण होनेपर शासकीय रूप में सांकेतिक विदाई दिया जा रहा है, वह हमेशा सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के दिल में रहेंगे, शाला में हमेशा उनकी कमी का एहसास रहेगा। संकुल समन्वयक भुवनेश्वर ने बताया कि जब भी शाला से समय सीमा में पत्र प्रपत्र तैयार कर जमा करने हेतु निर्देश किया जाता था श्री मिश्रा जी हमेशा तत्पर रहते थे।वे सहज और सरल और मिलनसार स्वभाव के थे. श्रीमती कॉमडे , श्री विजय श्री तन्मय ने अपने संबोधन ने बताया कि जब भी पालक संपर्क करना होता था हमेशा उनके साथ मिलता था वे महंत घासीदास वार्ड, जालमपुर वार्ड और साल्हेवार पारा के सभी पालकों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकातकर घर के अंदर उनके पाल्य के बारे में उपस्थिति और उस विद्यार्थी केशैक्षणिक स्तर के बारे में बताया करते थे, सुश्री शैलेंद्री तुरे सहित लोक सिंह पुनीता ध्रुव, भारतीकंवर रूपल चंदेल, मिश्रा जी के साथ रहे शिक्षक गुरु सिंन्हाभी उपस्थित हैने उन्हें काफी सहयोगी स्वभाव का बताऐ, इस अवसर पर पालक गण और सहायिका कुमारी प्रीति और लक्ष्मी भी भीनी विदाई दिए।