
धमतरी | शहर की सफाई और रखरखाव व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नगर पालिक निगम ने अपने वाहन बेड़े में एक नई “चैन माउंटेन गाड़ी” को शामिल किया। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर श्री रामू रोहरा और स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री निलेश लुनिया ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के पश्चात वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर सेवा के लिए रवाना किया। यह विशेष वाहन निगम के कार्य संचालन, विशेषकर कठिन या दुर्गम समझे जाने वाले क्षेत्रों में, क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा। “चैन माउंटेन” प्रकार के वाहन अपनी बनावट के कारण ऐसे स्थानों पर भी प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं जहाँ सामान्य वाहनों को पहुँचने में दिक्कत होती है। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि निगम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह नया वाहन इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री निलेश लुनिया ने इस बात पर जोर दिया कि वाहन के शामिल होने से, विशेष रूप से सफाई और स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में, तेजी और प्रभावशीलता आएगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एमआईसी सदस्यगण एवं पार्षदगण भी उपस्थित थे। सभी ने इस नई उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इससे नगर निगम की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और शहरवासियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। नई गाड़ी को तुरंत निर्धारित कार्यों के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य श्यामलाल नेताम,अखिलेश सोनकर,विभा चंद्राकर,पिंटू यादव,पार्षद हेमंत बंजारे,ईश्वर सोनकर,सतीश पवार,कुलेश सोनी,चंद्रभागा साहू मेघराज ठाकुर,संजय देवांगन, कुशल जैन,भारती साहू,रामेश्वर वर्मा,गजेंद्र कंवर ,विजय ठाकुर, गोपाल साहू,नंदू लोधी,स्वछता मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।