जैन समाज व सर्व समाज व्दारा जैन मुनियों पर हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

5

जैन समाज व सर्व समाज व्दारा जैन मुनियों पर हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन, महापौर भी हुए शामिल

धमतरी। मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए हमले के विरोध में जैन समाज तथा सर्व हिंदू समाज व्दारा घड़ी चौक रैली निकाल गांधी मैदान में सभा के पश्चात राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस आक्रोश रैली में निगम महापौर रामू रोहरा भी शामिल होकर मुखरता से घटना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जैन समाज अहिंसा और शांति की राह पर चलने वाला समाज हैं ऐसे समाज के मुनियों पर हमला कलंकित करने वाला है मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूँ कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो |