
धमतरी | नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने आज सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और नगर नियोजन कार्यों की स्थिति का जायजा लिया इस दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा और कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त का तेवर सख्त नजर आया और उन्होंने लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। शौचालय में गुणवत्ता का ध्यान रखने दिए निर्देश प्रातः निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रिया गोयल सबसे पहले बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय पहुंचीं, जहां मरम्मत कार्यों में और साफ-सफाई में लापरवाही देखकर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई। आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित इंजीनियर को बुलाया और सख्त लहजे में कहा कि जनता की सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 24 घंटे के भीतर सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सौंदर्यीकरण स्थल को लेकर दिए रचनात्मक निर्देश इसके बाद आयुक्त रत्नाबांधा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनजीओ के सहयोग से प्रस्तावित सौंदर्यकरण स्थल योजना का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने स्थल की स्थिति और प्रस्तावित डिजाइन की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह स्थल न केवल स्वच्छ और सुव्यवस्थित हो, बल्कि आकर्षक भी दिखे। अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई के निर्देश निरीक्षण के दौरान आयुक्त की नजर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध होर्डिंग्स पर भी पड़ी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अवैध तरीके से लगाए गए सभी होर्डिंग्स को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और सुरक्षा में इन होर्डिंग्स की कोई जगह नहीं है। निगरानी और जवाबदेही की सख्त व्यवस्था आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं की नियमित निगरानी की जाएगी और हर अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे शहर की साफ-सफाई और विकास कार्यों में सहयोग करें और किसी भी समस्या के लिए सीधे नगर निगम को सूचना दें।