पंचमी महोत्सव: धीवर समाज ने शहर में निकाली भव्य चुनरी यात्रा

11

धमतरी । धीवर समाज में नवरात्र महोत्सव की धूम है। मां शीतला मंदिर परिसर में रोजाना छोटे बच्चों से लेकर बडे़-बुजुर्गो और महिलाओं के विविध प्रतियोगिताएं भी हो रही है। बुधवार को महापंचमी पर भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। मां दंतेश्वरी, मां बम्बलेश्वरी, मां विंध्यवासिनी और मां शीतला दाई को चुनरी, प्रसादी चढ़ाकर सबकी खुशहाली की कामना की। नवरात्र महोत्सव के महापंचमी पर धमतरी शहर में देवी मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन के लिए तांता लगा रहा। बुधवार की शाम 6 बजे मकई गार्डन से धीवर समाज ने भव्य चुनरी यात्रा निकाली। समाज के संरक्षक परमेश्वर फूटान, अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा की अगुवाई में निकली इस चुनरी यात्रा में समाज की महिलाएं सिर में चुनरी और प्रसादी की टोकरी धारण कर चल रही थी। आगे-आगे धुमाल की धुन पर बच्चों और युवाओं की टोली नाचते-गाते चल रहे थे। बडे़-बुजुर्ग हाथों में धर्म ध्वजा लेकर देवी मां के प्रति आस्था जताते चल रहे थे। जैसे-जैसे यह शोभायात्रा रास्ते में आगे बढ़ते गई, विभिन्न बस्तियों से आए समाजजन इसमें जुड़ते गए। शोभायात्रा के पूर्व मां दंतेश्वरी मांई रिसाईपारा पहुंचकर देवी मां चुनरी चढ़ाया। ब्राम्हणपारा स्थित मां बम्लेश्वरी देवी तथा नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में चुनरी चढ़ाया। अंत में मां शीतला मंदिर पहुंचकर चुनरी-प्रसादी चढ़ाकर धीवर समाज व शहरवासियों की निरोगी काया, सुख-समृद्धि की कामना की। चुनरी यात्रा में धीवर महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, समाज प्रमुख होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, सोनूराम सपहा, भुवन लाल धीवर, फिरोज हिरवानी,कोमल सार्वा, अजय मीनपाल, कृष्णा हिरवानी, यशवंत कोसरिया, राजू ओझा, गणेश कोसरिया, खूबलाल धरमगुड़ी, चेतन धरमगुड़ी, ओमप्रकाश नाग, हरीश मत्स्यपाल, पवन हिरवानी, आशा धीवर,मीना बैगा नाग, धृति हिरवानी, रेणुका हिरवानी, मोतीलाल धीवर, प्रकाश नाग, केशव सपहा, जागेश्वर नाग, दुर्गेश रिगरी, बलराम हिरवानी, दिलीप नाग, हेमंत धरमगुड़ी, रेवती ओझा, कीर्तन मीनपाल, बसंत नाग, शेषनारायण धरमगुड़ी, शैलेन्द्र नाग, लेखराम नाग, उत्तम धीवर समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। करते हैं कुटुम्बजन सामूहिक पूजा समाज के संरक्षक परमेश्वर फूटान ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि माता शीतला को दही, भीगा हुआ चनादाल, कच्ची हल्दी, नीम की पत्ती चढ़ाने पर सभी प्रकार के चर्म रोगों जैसे चेचक, सेंदरी माता आदि से जल्द राहत मिलती है। धीवर समाज की ओर से हर साल चैत्र और कुंवार नवरात्र महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। समाजजन शीतला माता मंदिर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना, साधना करते हैं, ताकि कुटुम्बजनों के साथ ही धमतरीवासियों में सुख-समृद्धि हो। बाक्स में. स्वच्छता-स्वास्थ्य की देवी दाई शीतला समाज के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नाग, लेखराम नाग, उत्तम धीवर ने कहा कि माता शीतला को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। इसलिए धमतरी नगर के निवासियों की हर प्रकार की रोगों से रक्षा की कामना को लेकर माता शीतला के मंदिर की स्थापना धीवर समाज की ओर से किया गया है। मंदिर परिसर में सैकड़ों साल पुरानी बावली भी है, जिसे समाज की ओर से संरक्षित कर इसका सौंदर्यीकरण किया गया है। माता और बावली का दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।