सार्थक स्कूल में प्रदीप शितुत एवं रजनी राजपूत का स्वागत, बच्चों के प्रति दिखाई संवेदनशीलता

13

धमतरी । सार्थक स्कूल में रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा रोटरी क्लब के सदस्य प्रदीप शितुत एवं रजनी राजपूत ने विशेष बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके दैनिक जीवन, प्रशिक्षण और रुचियों की जानकारी ली। कुछ बच्चों ने गीत और कविताएँ सुनाईं, जबकि कुछ ने इशारों और हाँ-ना में उत्तर देकर अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित की। बच्चों का अनुशासन और उनके आत्मविश्वास से अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रदीप शितुत ने कहा, “इन विशेष बच्चों की दुनिया को करीब से देखने और समझने का यह अनुभव अविस्मरणीय है। इनकी मासूम मुस्कान और सीखने की ललक देखकर हमें प्रेरणा मिलती है। हम प्रयास करेंगे कि इन बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण में जितना संभव हो, सहयोग करें।” बच्चों के प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रदीप शितुत एवं रजनी राजपूत ने स्कूल को 2100 रुपये की सहयोग राशि भेंट की और बच्चों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट्स प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक मैथिली गोड़े ने दोनों अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, संसाधनों की मदद से बच्चों के प्रशिक्षण में बहुत सुविधा हो जाती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक देविका दीवान, काजल रजक, सुनैना गोड़े भी उपस्थित रहीं।