धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी गिरफ्तार

22

गोल बाजार धमतरी एवं गौरव पथ धमतरी दो अलग -अलग जगहों में धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे दो आरोपियों को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार, दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भोला साहू एवं उदय सिंग नेताम को भेजा गया जेल, ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है सख्त कार्यवाही

 धमतरी | पहला कार्यवाही – थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की गोलबाजार धमतरी के पास उदय सिंग नेताम नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये गोलबाजार धमतरी के पास पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम उदय सिंह नेताम पिता स्वर्गीय फूल सिंह नेताम उम्र 38 वर्ष जालमपुर गौरा चौरा के पास धमतरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.70/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
▪️ दूसरा कार्यवाही
▪️ थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की पोस्ट ऑफिस वार्ड,गौरव पथ धमतरी के पास भोला साहू नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये पोस्ट ऑफिस वार्ड,गौरव पथ धमतरी के पास पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम भोला साहू पिता टेमो राम साहू उम्र 19 वर्ष सा० श्रीराम जालमपुर धमतरी के पास धमतरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.71/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण का नाम:- (01) उदय सिंह नेताम पिता स्वर्गीय फूल सिंह नेताम उम्र 38 वर्ष जालमपुर गौरा चौरा के पास धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला- धमतरी (छ.ग.) (02) भोला राम साहू पिता टेमो राम साहू उम्र 19 वर्ष सा० श्रीराम जालमपुर धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) धमतरी पुलिस द्वारा शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,सउनि.अमित सिंह, संतोषी,हेमंत ध्रुव,प्रआर.हरिशंकर सिन्हा,एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रआर.लोकेश नेताम आरक्षक विकास द्विवेदी,कमल जोशी,योगेश नाग, मुकेश मिश्रा,दीपक साहू फनेश साहू, कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर, मनोज साहू , देवेंद्र साहू, योगेश ध्रुव,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।