
धमतरी | होली त्यौहार के पावन पर्व पर धीवर समाज धमतरी परगना द्वारा 16 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह का आयोजन धीवर समाज भवन महिमासागर वार्ड में किया गया । ,मुख्य अतिथि के रूप में होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़ा अध्यक्ष, संध्या हिरवानी प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, यशवंत कोसरिया अध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सरकारी समिति उपस्थित हुए । होली उत्सव मनाया जाने के संबंध में उन्होंने कहा की होली का पर्व आपस में संबंध मधुर करता है एक दूसरे को प्रेम और सम्मान पूर्वक रंग लगाने से सभी प्रकार के भेदभाव समाप्त हो जाते हैं दूरियां मिट जाती है एवं समाज में सौहार्द का वातावरण और अधिक मजबूत तथा घनिष्ठ हो जाती है । आयोजन में कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद निषाद, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा हिरवानी ने कहा समाज में होली सहित लगातार कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं एवं महिलाओं की सक्रियता एवं रुझान सामाजिक गतिविधियों की ओर बढ़ता जा रहा है जो कि समाज के विकास के लिए बेहद अच्छा संकेत है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहन धीवर सचिव द्वारा उपस्थित समस्त परिजनों को होली पर्व की बधाई दिया तथा आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओमप्रकाश नाग ने कहा कि होली हमारा सनातन पर्व है जो द्वापर युग में श्री कृष्ण और गोपियों के संग मनाया, भगवान नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया एवं होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । आयोजन में शीला धीवर, लक्ष्मी जगबेड़हा, दिया हिरवानी,फिरोज हिरवानी, राजकुमार फूटान, दुर्गेश रिगरी, राजकुमार सारवा, निर्मल फूटान, बलराम हिरवानी, तीरथ फूटान, राजू ओझा, संतोष सार्वा, कोमल सारवा पार्षद, उर्वशी रिगरी, राखी रिगरी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित होकर एक दूसरे पर रंग और फूलों की वर्षा करके हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया ।