ज्योति और कोमल संभालेंगे आमदी की बागडोर

13

ज्योति और कोमल संभालेंगे आमदी की बागडोर, अपने ही घर में घिरे विधायक ओंकार साहू, आमदी नगर पंचायत हुआ पूरी तरह भाजपामय

धमतरी | नगर पंचायत आमदी के चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया। आमदी नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भाजपा ने विशेष रणनीति बनाकर काम किया। विधायक ओंकार साहू आमदी नगर के ही निवासी हैं तथा उनकी पत्नी को कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया था। भाजपा ने महीनों पहले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। वार्डों के परिसीमन के बाद प्रत्येक वार्ड में माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों को शिकस्त देने की रणनीति बनाई गई। इस काम में आशा के अनुरूप सफलता भी प्राप्त हुई। आमदी नगर पंचायत में श्रीमती ज्योति साहू ने एकतरफा जीत हासिल की और 15 में से 11 वार्डों में भाजपा के पार्षद को विजय श्री मिली। आमदी नगर पंचायत में अभूतपूर्व जीत दिलाने के लिए संगठन द्वारा जो व्यूह रचना की गई उसमें विकल गुप्ता को नगर पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया गया। मंडल प्रभारी कविंद्र जैन ने पूरे चुनाव के दौरान पूरे चुनाव प्रबंधन की मॉनिटरिंग करते रहे। पूर्व विधायक रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। मंडल अध्यक्ष अमन राव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस सहित प्रभारियों द्वारा दिए गए निर्देशों को अमली जामा पहनाया। संयोजक के रूप में वरिष्ठ नेता कालिदास सिन्हा एवं अवनेंद्र साहू पूरे समय नगर पंचायत में डटे रहे। संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा और जोश के साथ प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम किया। सोमवार को आमदी नगर के प्रथम सम्मिलन में उपाध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष हेतु भाजपा ने अपने मंडल महामंत्री कोमल यादव को चुनाव मैदान में उतारा जिन्होंने विधायक के वार्ड से चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल की थी। कोमल यादव को 12 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को महज 4 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार आमदी नगर पंचायत पूरी तरह भाजपामय हो गया। उपाध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर तथा मिठाई बांट कर जश्न मनाया और आमदी नगर की जनता का आभार माना। इस अवसर पर ज्ञानेश्वर साहू, हेमणू पाढ़े,नीलकंठ साहू,परमेश्वर साहू,उमानंद कुंभकार, सुनीता साहू,लक्ष्मी पटेल,संतोषी साहू,सरीता साहू,किरण साहू,त्रिभुवन मटियारा,नारायण मटियारा,जहजीत साहू,जागेश्वर ध्रुव, असरू राम,नेमसिंग साहू,चन्द्रहास साहू,नीलकंठ साहू, सुखदेव, शिवप्रसाद, तेजराम, किशोर कुंभकार,जागेश्वर साहू,श्रवण साहू,प्रेमशंकर साहू,जितेन्द्र पटेल, लिखेश्वरी साहू,कृपाल साहू,चन्द्रशेखर साहू,आनंद राम,विष्णु साहू,मुकेश पटेल,बंशी साहू,रामकुमार, हेमशंकर, महेश साहू,शालिक साहू,टुमेन्द्र कोसरिया, लोकू ,लोकेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।