
धमतरी | स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम धमतरी ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। महापौर रामू रोहरा और आयुक्त प्रिया गोयल के आदेशानुसार शशांक मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान सदर बाजार से विंध्यवासिनी मंदिर, कर्मा चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक निकाला गया। अभियान की सबसे खास बात यह रही कि इसे ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को समझाइश दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा न फैलाएं और उसे कूड़ेदान में ही डालें। स्वच्छता बनाए रखने के लिए दुकानदारों को जिम्मेदारी लेने की अपील की गई। सात दुकानदारों पर हुई कार्रवाई अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने पाया कि कई दुकानदार सड़क किनारे कचरा फैला रहे थे। ऐसे सात दुकानदारों पर ₹1300 का जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि आगे भी सफाई नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महापौर की अपील: सहयोग करें नागरिक महापौर रामू रोहरा ने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम के सफाई अभियान में सहयोग करें और धमतरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। अगर हर नागरिक सफाई का ध्यान रखेगा, तो हमारा शहर हमेशा स्वच्छ रहेगा |आयुक्त प्रिया गोयल ने भी नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने में मदद करें। स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी नगर निगम का यह अभियान स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। प्रशासन ने आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने की बात कही है, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके। नगर निगम के इस कदम की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और धमतरी को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।