
ठेकेदार एसोशियन ने किया महापौर का सम्मान, धमतरी। नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा से निगम कार्यालय में आकर ठेकेदार एसोशियन ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
धमतरी | इस अवसर पर रोहरा ने कहा कि निगम में कार्य करने वाले निविदाकार के सहयोग के बिना वे शहर के विकास की परिकल्पना नहीं कर सकते निविदाकार निगम व आम जनमानस के बीच पुल का काम करते हैं। उन्होंने उपस्थित ठेकेदारों को आश्वस्त किया कि उनके हितों से कोई समझौता नहीं होगा साथ ही उन्होंने उनसे शहर विकास में होने वाले कार्यों में खासकर समय व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।
उन्होंने ठेकेदारों की होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को भी जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आलोक जाधव, लोकेश जगताप, सुशांत ठाकुर, पिंटू अग्रवाल, मोहित जैन , राजू कुरैशी, भूनेश चक्रधारी, मनसा साहू , राकेश तिवारी,षार्षद कुलेश सोनी, राकेश चंदवानी सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित थे।