महापौर रामू रोहरा ने नालंदा परिसर हेतु प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण

61

सीमांकन कार्यवाही हेतु अधिकारियों दिए निर्देश, रामू रोहरा की कार्यशैली की सर्वत्र हो रही प्रशंसा

धमतरी । नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा शपथ ग्रहण के साथ ही अपने धमतरी विकास के मंसुबे को अमलीजामा पहनने में लग चुके हैं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री साय व्दारा घोषित नालंदा परिसर के लिए स्थल निरीक्षण कर सीमांकन की कार्यवाही को मूर्त रुप दिया। रोहरा शपथ ग्रहण के बाद से ही पूरी तरह शहर विकास को लेकर समर्पित है कल उन्होंने निगम दफ्तर का निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं नालंदा परिसर जो कि कचहरी चौक के पास स्थित खरिया में बनने का प्रस्तावित हुआ वहां जाकर स्थल का निरीक्षण कर सीमांकन की कार्यवाही में स्वयं उपस्थित थे ज्ञात हो कि नालंदा परिसर के निर्माण से विद्यार्थायों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मददगार साबित होगी। श्री रोहरा की कार्यशैली की चहूं ओर प्रशंसा हो रही है अब शहर की जनता को लगने लगा है कि पिछले 20 साल से शहर का जो विकास रूका हुआ था वह शीघ्र ही पूरा होने लगेगा।