कंडक्टर/परिचालकों को सड़क सुरक्षा,उपाय एवं यातायात नियमों की भी दी गई जानकारी

3

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा जिला में संचालित निजी बस के कंडक्टर/परिचालकों को दिया गया प्राथमिक चिकित्सा,घायलों की देखभाल संबधी दी गई प्रशिक्षण

पुलिस | अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के द्वारा जिला में सुगम, सुरक्षित, यातायात संचालन हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे है, इसी कम में आज दिनांक 03.03.25 को पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में जिला में संचालित निजी बस के कंडक्टर / परिचालकों को आहूत कर यातायात एवं स्वास्थय विभाग के संयुक्त टीम द्वारा यातायात संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी एवं उनि. रामकृष्ण साहू के द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ट्राफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों, सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही कंडक्टर, परिचालकों को कर्तव्य के दौरान शराब सेवन नही करने, तेजगति से वाहन नही चलाने, असुरक्षित ओवरटेक नही करने, बसों में लटककर नही चलने, निर्धारित स्टापेज में ही बस में यात्री चढाने-उतारने बताया गया।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रावधानित धाराओं एवं जुर्माना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिना लायसेंस के वाहन चलाने पर 1000/- पुलिस द्वारा, माननीय न्यायालय में 5000/- रू तक जुर्माना होता है, ओवरस्पीड से वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 2000/- रू तथा मान० न्यायालय द्वारा 5000/- रूपये तक का जुर्माना प्रावधान है, इसी प्रकार शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर माननीय न्यायालय द्वारा 10000/- रूपये जुर्माना का प्रावधान है, ऐसे ही यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर विविध धाराओं में जुर्माना का पृथक-पृथक प्रावधान है, बताकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने आसपास के लोगों, परिजन को भी यातायात नियमों से अवगत कराकर पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक श्री आदित्य सिन्हा के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के मदद के लिए आपातकालीन स्थितियों में कैसे प्रतिक्रया करनी है, की डेमों के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा, घायलों की देखभाल, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का तरीका, गोल्डन ऑवर इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला के संचालित निजी बस मॉ बम्बलेश्वरी, लक्ष्मी ट्रेवल्स, भवानी ट्रेवल्स आदि के कंडक्टर / परिचालक, जिला अस्पताल के डॉ० श्री गुरूशरण साहू, यातायात आर. धर्मेन्द्र जांगड़े सम्मिलित रहे।