
धमतरी | छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई व हायर सेकेण्डरी परीक्षा के 15 दिन पूर्व हेल्पलाईन 2025 का संचालन मण्डल की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले, सचिव पुष्पा साहू के निर्देशन में प्रथम चरण का संचालन 15 से 27 फरवरी तक व द्वितीय चरण का संचालन 28 फरवरी से 27 मार्च तक किया जाएगा जिसमे परीक्षा के एक दिन पूर्व विषय विशेषज्ञों । हेल्पलाईन में गुरुवार व शुक्रवार को रसायन तथा विज्ञान विषय के विशेषज्ञ सुनीता पाण्डेय शा.उ.मा.वि. गोढी, भौतिक विषय हेतु विकास गेडाम और कुमकुम झा, गणित विषय हेतु डाॅ. रितु श्रीवास्तव द्वारा परीक्षा की तैयारी के संबध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
मनोरोग विशेषज्ञ अरुणा जैन द्वारा परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। कोरबा, बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा, जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा से विद्यार्थियों ने अनेक विषयों संबंधी प्रश्न पुछे और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। छात्रा वैष्णवी ने कहा कि गणित घर पर बन जाता है पर परीक्षा में भूल जाती हूं, युवराज ने रासायनिक समीकरण कैसे याद करें तरकीब बताये आदि का समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। हेल्पलाईन हेतु *18002334363 पर काॅल प्राप्त हुए। हेल्पलाईन का संचालन उपसचिव जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं समन्वयक डाॅ. प्रदीप कुमार साहू सहायक प्राध्यापक द्वारा किया जा रहा है। राज्य के सभी जिले से 10वी 12वी के विद्यार्थियों को सतत् हो रहा है।