तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को जनपद पंचायत नगरी में ,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

16

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025, तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को जनपद पंचायत नगरी में ,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

धमतरी | त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत तीसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत नगरी में आगामी 23 फरवरी को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, सुश्री नम्रता गांधी ने पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के मतदान के लिए मतदान सामग्रियों की जांच, मतपत्रों का मिलान, मतदान दलों को प्रशिक्षण देने, मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मतदान दलों को सकुशल ब्लॉक मुख्यालय लोने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने उप संचालक पंचायत  नकुल वर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख  मधुकर सिरमौर और प्रभारी तहसीलदार नजूल श्रीमती ख्याति कंवर को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त अधिकारी 19 फरवरी से निर्वाचन संबंधी दायित्वों के साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) नगरी को भी उपस्थिति देंगे और उनके निर्देशानुसार दायित्वों का निर्वहन करेंगे।