
धमतरी | दिनांक 11 तारीख को चुनाव परिणाम आते ही सुंदरगंज वार्ड क्रमांक 4 पार्षद प्रत्याशी रहे गौतम वाधवानी 125 मत से हारने के बाद सर्व प्रथम अपनी वार्ड की जनता के बीच गए और वार्ड भ्रमण कर मत रूपी अपार प्रेम सहयोग आशीर्वाद का आभार ओर धन्यवाद जताया वार्ड भ्रमण के दौरान गौतम वाधवानी को वार्ड की जनता ने फूल माला पहना कर आशीर्वाद दिया और कहा कि हार जीत सिक्के दो पहलू जरूर हे आपकी हार नहीं हुई बल्कि हमारे दिल में आपकी जीत हुई हे भविष्य में आप जैसे युवाओं की हम वार्ड वासियों के साथ साथ इस शहर को जरूरत हे जो हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हे |
वहीं गौतम वाधवानी ने कहा कि पिछले 15 वर्ष से सक्रिय राजनीति में पहली बार वार्ड पार्षद प्रत्याशी पार्टी ने मौका दिया और सच्चे मन से वार्ड की सेवा भावना से चुनावी मैदान में आया जनता का अपर प्रेम मिला उससे अभिभूत हु इसी प्रेम को अपनी ताकत बना कर आगे भी जनता के सेवा के लिए तत्पर रहूंगा संघर्ष सेवा समर्पण में लक्ष्य हे ये निरन्तर जारी रहेगा