
भाजपा ने शिकायत कर सतर्कता बरतने और सघन जांच की मांग
धमतरी | नगर निगम धमतरी में मतदाता सूची में संदिग्ध नाम जोड़े जाने का एक नया मामला सामने आया है। भाजपा नेता कविंद्र जैन ने मामले को उजागर करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। वार्ड क्रमांक 32 नयापारा वार्ड के मतदाता सूची भाग 2 में सरल क्रमांक 753 में मतदाता का नाम मो. रिजवान है तथा पिता के नाम के स्थान पर रिश्तेदार का नाम गजानंद रजक लिखा गया है जो कि कांग्रेस का वार्ड पार्षद रहा है।
इसी प्रकार से अनेक नाम कांग्रेस सरकार के समय मतदाता सूची में जोड़े गए हैं जो कि विधानसभा चुनाव के समय से मतदाता सूची में जुड़े हुए हैं जिसे उसी रूप में निगम की मतदाता सूची में ले लिया गया है। ऐसे कुछ 5 नाम नयापारा वार्ड क्रमांक 32 के भाग 2 की मतदाता सूची में संदिग्ध पाए गए जिसकी लिखित शिकायत भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने रिटर्निंग अधिकारी को की है और उनसे मांग की है ऐसे सभी संदिग्ध नामों को चिन्हांकित कर आवश्यक सत्यापन के उपरांत ही उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाए तथा साथ ही आपत्तिकर्ता ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि पर्दानशीन की आड़ में फर्जी मतदान की संभावना है अतः मतदान स्थलों पर विशेष रूप से महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाए और संदेहास्पद पर्दानशीनो के सम्यक पहचान के उपरांत ही उन्हें वोट डालने दिया जाए।