
धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में इस युग के विश्वमित्र वेदमूर्ति , तपोनिष्ठ , युगदृष्टा युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं स्नेह सलिला परम वन्दिनी माताजी के सूक्ष्म संरक्षण में दैवीय योजना मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण के संकल्प को पूर्ण करने हेतु गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण विभिन्न संस्कार चल रहा है आज चतुर्थ दिवस परिवार निर्माण का दूसरा अध्याय बताया गया व्यसन एवं कुरीति उन्मूलन कथा श्रवण के लिए भारी भीड़ आसपास के लोगों का जमघट लगा रहा । यह कार्यक्रम ग्राम गुजरा में हो रहा है । कथावाचक – प्रज्ञा पुत्र परमानंद महाराज जी मधुर वाणी से सबका मन मुध कर देता है ।
शाम के 7:00 बजे से नशा उन्मूलन प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से दिखाया गया । पंचम दिवस में बहनों के लिए गर्भ संस्कार का ज्ञान विज्ञान एवं नारी जागरण बताया जाएगा । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू ने जानकारी दिया ।